उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविरों की श्रृंखला में प्रथम शिविर का आयोजन ग्राम जिरौली में किया गया। शिविर के दौरान छात्राओं ने ग्रामीणों को शिक्षा के अधिकार के प्रति जागरूक कर बच्चों को स्कूल भेजनें का आह्वान किया।
कालेज परिसर में एनएसएस शिविर का शुभारंभ अतिथि सतीश ने किया। इस मौके पर उन्होनें स्वंसेविकाओं को एनएसएस की शपथ दिला कर स्वयं सेविका बनने पर बल दिया। उन्होंने एनएसएस के उद्देश्य पर चर्चा की और कहा कि इसका उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने एनएसएस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस की शुआत 24 सितंबर 1969 को हुई। इस अवसर पर नवीन कुमार और आशीष मिश्रा ने कहा कि एनएसएस निस्वार्थ सेवा हेतु प्रेरित करता है। इस मौके पर छात्राओं ने गांव के गलियारों में रैली निकाल कर ग्रामीणों को शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी दी और गांव के जो बच्चे स्कूल नही जाते थे छात्राएं उनके घर पहुंची तथा उनके माता पिता से बात की और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर अवसर पर आशीष मिश्रा, शिखा, श्वेता राजीव, सुदेश एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।