उझानीजनपद बदायूं

भदवार गर्ल्स कालेज की छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी में मचाया मस्ती का धमाल, सीनियर छात्राओं को दी विदाई

उझानी(बदायूं)। भदवार गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने आज अपनी सीनियर छात्राओं को विदाई समारोह किया। इस अवसर पर छात्राओं ने शिक्षकाओं और सीनियर छात्राओं के साथ जमकर धमाल मचाते हुए मस्ती और नृत्य की छठां बिखेरी। इस अवसर पर सीनियर छात्राओं को उपहार भी दिए गए।

भगवानदास पैलेस में आयोजित फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ भाजपा नेता किशन शर्मा और कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप जला कर कराया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने कहा कि जूनियर छात्राओं को सीनियर छात्राओं से अनुभव व पढ़ाई के टिप्स लेने चाहिए ताकि वह खुद को शिक्षा के प्रति और मजबूत कर सके। इस अवसर अतिथियों ने कहा कि साल भर की पढ़ाई के बाद परीक्षा का मौका आता है जो भविष्य में विद्यार्थी के जीवन को सफलता दिलाने में मील का पत्थर साबित होता है।

समारोह शुभारंभ के उपरांत सीनियर और जूनियर छात्राओं ने जमकर धमाल मस्ती करते हुए नृत्य की छठां बिखेरी साथ ही हास्य से भरपूर चुटकलें तथा एक दूसरे से पहेलियों के माध्यम से प्रश्न के उत्तर खोजे। मस्ती धमाल के बीच प्रधानाचार्य सुजाता माथुर ने इंटरमीडिएट की छात्राओं से कहा कि वह परीक्षाओं मंे बिना किसी मानसिक दबाब और डर के खरा उतरें और अपने परिवार के साथ कालेज का नाम भी रोशन करें। इस अवसर पर दीक्षा छाबड़ा, सुदर्शना भाटिया समेत शिक्षकाएं तथा कालेज कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!