उझानी(बदायूं)। नव संवतसर के उपलक्ष्य में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अगुआई में पथ संचलन निकाला और सनातनी एवं सामाजिक एकजुटता पर बल दिया।
नगर पालिका परिषद में बुधवार की शाम आरएसएस के तत्वावधान में नव संवतसर के उपलक्ष्य में पथ संचलन के लिए जुटे स्वयं सेवकों को संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने देश की एकता और अखंडता के लिए लोगों के बीच रह कर कार्य करने का आह्वान किया गया साथ ही एकजुटता को महत्वपूर्ण बताया गया। इसके बाद मां भारती के चित्र के साथ पालिका प्रांगण से पथ संचलन का शुभारंभ हुआ जो संघ के बैंड बाजों के साथ स्टेशन रोड, मुख्य घंटाघर चौराहा, बिल्सी रोड, किलाखेड़ा, लालमन की पुलिया, साहूकारा, बाजारकला, गंजशहीदा, कछला रोड, पुरानी अनाज मंडी होता हुआ पालिका परिसर में विसर्जित हुआ।
पथ संचलन का पूरे नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर भव्यता से स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों का जयघोष और बैंड बाजा लोगों में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। इस अवसर पर डा. आलोक गुप्ता, डा. ब्रजेन्द्र वार्ष्णेय, भाजपा नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल बंटी, किशन शर्मा, अरविंद शर्मा, अनुराग धींगड़ा, विष्णु सोलंकी, अर्जित जैन समेत भारी संख्या में स्वयं सेवक पथ संचलन में साथ चल रहे थे।