उझानी(बदायूं)। मंगलवार की दोपहर नई गल्ला मंडी के सामने बाइक सवार मां की गोद से छिटक कर सड़क पर गिरे एक मासूम बच्चें की सामने से आ रहे ट्रक से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है जबकि शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेजा गया है। मासूम बच्चें की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जनपद के थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव मनकापुरकौर निवासी सुनील पुत्र रामसहाय बाइक से मंगलवार की दोपहर अपनी पत्नी दुर्गा देवी, बेटी तान्या और तीन साल के बेटे रूद्रांश के साथ उझानी के गांव लक्ष्मीनगला स्थित अपनी ससुराल से वापस अपने घर लौट रहा था। बताते हैं कि सुनील की बाइक बीएम हाइवे पर मंडी के सामने लगभग सवा बजे पहुंची थी कि अचानक बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और सभी सवार सड़क की ओर गिर गए साथ ही मां की गोद में मौजूद तीन साल का रूद्रांश भी छिटक कर सड़क पर जा गिरा इसी दौरान कासगंज की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गए जिसमें तीन साल के रूद्रांश की ट्रक से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तब सुनील की बाइक में पीछे से आ रही अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी बाइक सड़क पर जा गिरी और दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सुनील को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया वही मामूली रूप से घायल दुर्गा और उसकी बेटी तान्या का अस्पताल में ही इलाज किया गया।
हादसे के बाद मासूम बेटे की मौत पर बदहवास हुई मां दुर्गा
उझानी मंडी के सामने हुए सड़क हादसे में मासूम बच्चें की मौत के बाद मां दुर्गा बदहवास हो गई। घटनास्थल पर ही मां की ममता तो देखिए कि खून से लथपथ सड़क पर पड़े अपने बच्चें को उठा कर गोद में समा लिया और लोगों से अस्पताल में उसके बच्चें को भर्ती करा दो का विलाप करने लगी। इसके बाद नागरिकों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को भी बुला लिया। अस्पताल में भी डाक्टरों और हर देखने वालो से बच्चें का इलाज करा दो की रट लगाए रही।