सहसवान

सहसवान में हथियारों की नोंक पर बदमाशों से सर्राफा कारोबारी से सोना चांदी और लाखों की नकदी लूटी

Up Namaste

बदायूं। जिले के उपनगर सहसवान में सोमवार की शाम लूट की एक बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दे दिया। बदमाशों ने दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे एक सराफा कारोबारी से हथियारों की नोंक पर उससे लाखों रुपए की नगदी और सोना चांदी लूट लिया। वारदात को अंजाम देखकर बदमाश फरार हो गए। सरेशाम हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी और दहशत व्याप्त हो गई है। लूट की सूचना पर एसएसपी सहसवान पहुंचे और पीड़ित से जानकारी लेने के बाद सहसवान पुलिस को बदमाशों की धर पकड़ के निर्देश दिए हैं।

सहसवान के मोहल्ला सैफुल्लागंज के रहने वाले चंदन महेश्वरी  मुख्य बाजार में सराफा की दुकान चलाते हैं। चंदन माहेश्वरी सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने 10 साल के बेटे के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान सैफुल्लागंज रोड पर कब्रिस्तान के समीप को पहले से मौजूद बाइक समर बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और हथियारों की नोट पर उनसे लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की नगदी और सोना चांदी लूट लिया इसके बाद बदमाश चंदन को धमकाते हुए फरार हो।

अचानक हुई लूट की इस वारदात से दहशत में आए चंदन ने बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी साथ ही लूट की वारदात को अपने परिजनों को बताया जिससे पुलिस और उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस में चंदन से जानकारी लेने के बाद उनके बताए हुए मार्ग पर आसपास बदमाशों की तलाश की मगर कोई भी बदमाश पुलिस के हाथ ना आ सका जिससे पुलिस चंदन को अपने साथ लेकर कोतवाली आ गई। सर्राफा कारोबारी चंदन माहेश्वरी के साथ हुई लूट की वारदात की जैसी ही खबर सहसवान में फैली तब नागरिकों और व्यापारियों में भी दहशत और सनसनी फैल गई और लोग बड़ी संख्या में चंदन से घटना की जानकारी लेने के लिए कोतवाली पहुंच गए ।

लूट की वारदात की सूचना जब एसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह को मिली तब है पुलिस बल के साथ सहसवान पहुंच गए और पीड़ित चंदन से जानकारी लेकर लूट के बारे में पूछा इसके बाद सहसवान पुलिस को बदमाशों की धार पड़कर जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं। एसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि लूट की वारदात का उपयोग कोतवाली में पंजीकृत हो गया है और जल्दी ही इस पूरी वारदात से पर्दा उठाकर बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!