बरेली। जिले के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर गैस एजेंसी के गोदाम के बाहर खड़े ट्रक में आग लगने से उसकी चपेट में आए गैस से भरे लगभग साढ़े तीन सौ सिलेंडर एक के बाद फटते चले गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी उसकी चपेट में नही आ सका जिससे बड़ा हादसा टल गया लेकिन जब तक सिलेंडर फटते रहे तब तक आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त रहा।
गांव रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी के बाहर एक लगभग चार सौ सिलेंडरों से भरा एक ट्रक गोदाम में उतरने के लिए बाहर खड़ा था। बताते हैं कि सोमवार की दोपहर अचानक ट्रक के बोनट में आग लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया और सिलेंडरों तक जा पहुंची। बताते हैं कि इस दौरान गोदाम पर मौजूद ट्रक चालक और चौकीदार ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग विकराल रूप धारण चुकी थी जिससे दोनों वहां से भाग खड़े हुए। बताते हैं कि आग की चपेट में आकर एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे और मौके पर आग के गुब्बार उठने लगे जिससे आसपास इलाकों में दहशत और डर का माहौल बन गया।
बताते हैं कि आग से फटे सिलेंडर पांच सौ मीटर इलाके में गिर रहे थे जिससे आसपास के डर से दूर भाग रहे थे। बताते हैं कि गोदाम गांव की आबादी से काफी दूर है जिससे फटे सिलेंडर गांव के पास तक नही पहुंच सके अगर गांव पास में होता तो जनहानि भी हो सकती थी। बताते हैं कि गैस गोदाम भी इस आगजनी की चपेट में आने से बच गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने स्थिति संभाली। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि गांव रजऊ परसपुर के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी है। दोपहर करीब 12 बजे सिलिंडर से भरा ट्रक यहां आया था, जिसमें करीब 400 सिलिंडर थे। अनलोडिंग के लिए ट्रक गोदाम में खड़ा था। इसी दौरान धमाके साथ आग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।