उझानी

उझानी में बीएम हाइवे पर पलटी तेज गति की अनियंत्रित पिकअप वाहन आधा दर्जन से अधिक घायल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बरेली में मथुरा हाइवे पर सोमवार की दोपहर गांव बुटला के समीप तेज गति की पिकअप अनियंत्रित हो कर पलट सड़क पर पलट गई जिससे पिकअप में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। अस्पताल लाए गए यात्रियों को उपचार के लिए मेडीकल कालेज रैफर किया गया है।

 1

बताते हैं कि सोमवार की दोपहर एक पिकअप वाहन कासगंज की ओर जा रहा था जिसमें उझानी बाइपास से कई महिला पुरूष यात्री सवार हो गए। बताते हैं कि पिकअप हाइवे के गांव बुटला स्थित पैट्रोल पम्प के सामने पहुंची तभी अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर बीच हाइवे पर पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान दोनों ओर से कोई वाहन नही गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताते हैं कि हादसे के बाद पिकअप में सवार यात्रियों की चीख पुकार पर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण पहुंच गए और पिकअप में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला तब तक यात्री काफी चुटैल और लहूलुहान हो चुके थे।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस से घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां घायल मासूम अरूण और राजा पुत्र अर्जुन, आरती पत्नी अर्जुन, अर्जुन पुत्र रामसिंह निवासी बसंतनगर थाना सोरों जनपद कासगंज, गीता पत्नी सुरेश सावंतीनगला उझानी, रतिराम निवासी कासिमपुर थाना कादरचौक, ज्ञानपाल पुत्र धनीराम निवासी रेवा कादरचौक, छोटेलाल निवासी तेहरा थाना उझानी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया। बताते हैं कि पिकअप चालक अपने वाहन को तेज गति मंे दौड़ा रहा था जिसके चलते वह गति पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!