उझानी

महाराणा सागा के व्यक्तित्व पर अभद्र टिप्पणी करने पर क्षत्रीय समाज ने फूंका पुतला

Up Namaste

अभिनव सक्सेना
उझानी( बदायूं)।  महाराणा सांगा के व्यक्तित्व पर अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामजी लाल सुमन का उझानी के घन्टाघर चौराहे पर क्षत्रीय समाज के नगर उपाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं क्षत्रिय ब्राह्मण,वैश्य इत्यादि समाजों ने राम जो लाल का मेन चौराहे पर पुतला जलाकर अपना क्रोध व्यक्त किया ।
इस अवसर पर अमित प्रताप सिंह, गिरीश पाल सिंह ,अजय तोमर, पंडित किशन चन्द्र शर्मा,विवेक राष्ट्रवादी, रजत गुप्ता,प्रदीप सिंह, राजू चौहान ,देवेश गुलाटी,रोनी सक्सेना, रेनू सिंह, मोहित राघव,संस्कार माहेश्वरी,संकेत चौहान कुदीप शर्मा,राजीव गोयल,गजेंद्र राघव,कुशल राघव,शुभम राठौर,महावीर सिंह,विष्णु सोलंकी,मुकेश शाक्य,विपिन तोमर इत्यादि लोग उपस्थित रहे !

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!