उझानीजनपद बदायूंधर्म संसार

सावन की शिवतेरस पर उझानी में भव्यता से निकाली गई भगवान शिव की बारात, काली व गणों के नृत्य ने मोहामन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। सावन माह की दूसरी शिव तेरस पर नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित प्राचीन शिवालय से भोले बाबा की बारात धूमधाम के साथ निकाली गई। बारात में काली का नृत्य और महादेव के गणों का नृत्य लोगों में आकर्षण का केन्द्र बना रहा।

प्राचीन शिवालय से नागरिकों की पूजा अर्चना के उपरांत भगवान शिव की बारात भोलेनाथ के भक्तों ने धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाली। मंदिर परिसर में पूजा अर्चना और आरती के बाद प्रारंभ हुई बारात जो अनाजमंडी परिसर, कछला रोड, नझियाई, साहूकारा, बिल्सी रोड, मुख्य चौराहा, स्टेशन रोड होती हुई मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई। बारात में भोले बाबा के गण नृत्य करते हुए चल रहे थे वही काली का नृत्य नागरिकों में श्रद्धा का केन्द्र बना हुआ था। बारात के दौरान दुकानदारों और नागरिकों ने भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते हुए आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया।

बारात विसर्जन के उपरांत मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ और अंत मंे महाआरती सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भगवान शंकर और अन्य देवी देवताओं की प्रतिभाओं के अलावा पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया जिसे देख कर भक्तगण भोलेनाथ के सामने नतमस्तस्क नजर आ रहे थे। इस दौरान वरिष्ठ गल्ला कारोबारी राजकुमार बंसल, विजय गर्ग, उमेश गुप्ता बब्बू, डब्बू वार्ष्णेय, नवनीत वार्ष्णेय बंटी, अभिषेक वार्ष्णेय रिंकू, राजकुमार वार्ष्णेय बिल्लू, प्रिन्स गुप्ता, नीशु गुप्ता, रेशु गुप्ता एडवोकेट, राजेश गुप्ता बंटी समेत भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!