जनपद बदायूं

इस्लामनगर में एचटी लाइन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत, युवक झुलसा, खेत में खम्बा झुका होने से हुआ हादसा

Up Namaste

बदायूं। जनपद के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में घास लेकर वापस अपने घर लौट रहे एक वृद्ध की जमीन पर लटकते एचटी लाइन के तारों की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान वृद्ध को बचाने आया युवक भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। पुलिस ने युवक को इलाज के भेजा है वही वृद्ध के शव का पीएम कराया है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव अलीनगर निवासी भूरे (65) पुत्र बहोली लाल खेती करके परिवार का पालन पोषण करते थे। उन्होंने घर पर पशु भी पाले थे। शनिवार सुबह वह अपने पशुओं के लिए घास काटने खेत पर गए थे। घास काटने के बाद दोपहर लगभग एक बजे वह वापस लौटने लगे। उन्होंने सिर पर घास रखी थी। रास्ते में एक खेत पर हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे लटक रहे थे। पिछले दिनों आई तेज हवा और बारिश में खंभा झुका और तार लगभग चार-पांच फिट नीचे तक आ गए थे। भूरे तारों के नीचे से निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनके सिर पर रखी भींगी हुई घास तारों से छू गई। भूरे को करंट लग गया। वह झुलस गए और खेत में गिर गए। पास में ही खेत पर काम कर रहे गुड्डू पुत्र नेम सिंह ने हादसा देखा तो वह दौड़कर पहुंचे और भूरे को बचाने का प्रयास किया तो गुड्डू को भी करंट लगा और वह बेहोश हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने भूरे को मृत घोषित कर दिया जबकि गुड्डू का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। इस दौरान परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगा कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!