उझानी(बदायूं)। नगर के बरेली-मथुरा हाइवे बाइपास पर अम्बेडकर चौराहें के समीप आपस में लड़ रहे आवारा सांड ने एक स्कूली ई रिक्शा को टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप ई रिक्शा पलट कर खाई की झाड़ियों में फंस गया जिससे दो मासूम स्कूली बच्चें मामूली रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि सांड की टक्कर से ई रिक्शा पानी भरी खाई में नही गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
शनिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे के करीब नगर के अम्बेडकर बाइपास हाइवे पर उझानी की ओर आ रहे एक ई रिक्शा को सड़क के बींचोंबीच लड़ रहे आवारा सांड ने अचानक लड़ाई छोड़ कर ई रिक्शा को जोरदार तरीके से अपने सींगों से टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप ई रिक्शा सड़क किनारे बनी खाई की झाड़ियों में फंस कर पलट गया। इस दौरान ई रिक्शा में बैठे दो मासूम स्कूली बच्चें ई रिक्शा के नीचे दब गए। बताते हैं कि हादसे को नागरिक बच्चों को बचाने के लिए दौड़ पड़े और ई रिक्शा को सीधा कर बच्चों को निकाला लेकिन तब तक बच्चें मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि ई रिक्शा पानी भरी खाई में नही गिरा अन्यथा कोई भी हादसा हो सकता था।
ब्ताते हैं कि मौके पर जुटे नागरिकों ने ई रिक्शा चालक को समझाबुझा कर बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बच्चें किस स्कूल के थे यह पता नही चल सका है। नागरिकों का कहना हैं कि योगी सरकार के तमाम आदेश के बाद भी आवारा सांड के अलावा अन्य गौवंश नगर की सड़कों समेत हाइवे पर अपना कब्जा बनाएं रहते हैं जिससे आए दिन हादसे दर हादसे घटित होते रहते हैं। नागरिकों का कहना हैं कि डीएम अपने माताहतों को सड़कों पर गौवंश न दिखने का निर्देश जारी तो कर देते हैं मगर उस पर अमल कितना हुआ यह देखने की जरूरत महसूस नही कर पाते हैं। नागरिकों का कहना हैं कि सरकार गौशालाओं पर लाखों रुपया प्रतिमाह खर्च कर रही है फिर भी गौवंश सड़कों पर है इससे कही न कही दाल में काला ही नही बल्कि पूरी दाल ही काली है जिसकी जांच शासन स्तर से जरूरी है।