उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में बीती रात एक युवक तालाब के पानी में मौजूद अपनी भैंस को निकालने के प्रयास में गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की तब उसकी लाश तालाब से बरामद हो गई।
कछला के वार्ड नम्बर 6 निवासी 35 वर्षीय लाखन नाथ पुत्र नारायन नाथ शनिवार को अपनी भैंस को लेकर वार्ड स्थित तालाब पर चराने लेकर गया था। बताते हैं कि लाखन ने पूरे दिन तालाब पर मछली का भी शिकार किया और फिर शाम को जब उसके घर जाने का समय हुआ तब तालाब के पानी में मौजूद अपनी भैंस को निकालने का प्रयास करने लगा और इसी दौरान वह तालाब में गिर कर डूब गया। बताते हैं कि जिस वक्त लाखन डूबा होगा उस वक्त मौके पर कोई भी नागरिक मौजूद न था।
बताते हैं कि शाम को जब लाखन अपने घर न लौटा तब परिजनों को चिंता हुई और उसकी खोजबीन शुरू की। बताते हैं कि परिजन तालाब पर पहुंचे जहां उसका सामान देख उन्हें लाखन के तालाब में डूबने की शंका हुई तब परिजनों ने रात लगभग दस बजे करीब पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तालाब में गोताखोरों के जरिए लाखन की तलाश कराई। तालाब में लाखन मिल गया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लाखन का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर रविवार को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।