उझानीजनपद बदायूं

उझानी में आरएसएस की बैठक में ग्राम मंडल प्रभारियों को दिया गया दायित्व

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। आरएसएस की ग्राम विस्तारक योजना के सन्दर्भ में बैठक का आयोजन सन्तोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन मन्त्र से किया गया, इसके बाद खण्ड कार्यवाह शैलेन्द्र यादव ने मौजूद पदाधिकारियों के अलावा मौजूद स्वयं सेवकों का परिचय कराया। बैठक में मुख्य वक्ता संघर चालक विचित्र कुमार ने ग्राम विस्तारक योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी लोग प्रत्येक गाव में जाकर संघ के मूल मन्त्र को हिन्दुओं तक पहुंचायेगें ताकि हिन्दू जाग्रत होकर राष्ट्र हित में कार्य करे। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक उमाशंकर ने शाखा लगाने, प्रार्थना और गनगीत का अभ्यास कराया वही साहित्य व ध्वज का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर अभियान की जिम्मेदारी का भी वितरण किया गया जिसके तहत शिवकुमार गुप्ता को बसोमा मण्डल, रामजी मल को अबदुल्लागंज मण्डल, योगेश को अहिरवारा मण्डल की जिम्मेदारी दी गई है। गांव सकरी जंगल की जिम्मेदारी नेत्रपाल शाक्य व जेपी सिंह को दी गई जबकि नरऊ में राजेन्द्र और बेनीनगला में मुकेश को विस्तारक भेजा गया।
श्री की सामिग्री दी गयी गांव सकरी जंगल से चार स्वंय सेवक विस्तारक बने, श्री नेत्रपाल शक्य जी जेपी सिंह जी को सकरी जंगल में विस्तार भेजा गया श्री राजेंद्र जी नरऊ व श्री मुकेश जी को बेनी नगला में विस्तारक भेजा गया। खण्ड संघ चालक विनोदपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवा प्रमुख अजय पाल सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश शाक्य, रामजीमल, मुकेश जी, राजेन्द्र, जेपी सिंह, दुवेन्द्र, राघवेंद्र सिंह,योगेश, रजत गुप्ता, योगेन्द्र, आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!