अभिनव सक्सेना
उझानी :- शहर में इन दिनों बाइक चोरों का बड़ा गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने में लगा है। हैरत की बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी पुलिस अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा पा रही है।
रविवार को आज सुबह दस बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव कुलुआढेर निवासी होती लाल पुत्र अनोखेलाल अपनी बाइक से दवा लेने उझानी आए और बदायूं रोड स्थित एक अस्पताल के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दवा लेने अन्दर चले गये।
दवा लेकर बाहर निकले तो बाइक गायब थी आस-पास खोजबीन की मगर कोई पता ना चला । चोर अधिकांश बाइक को बैंक, सार्वजनिक स्थान या भीड़भाड़ वाले इलाकों से पार करते हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चोरों की तलाश की जा रही है कुछ संदिग्ध लोग मिले हैं उनसे जानकारी की जा रही है !