उझानी,(बदायूं)। अयोध्या प्रसाद मैमोरियल पीजी कालेज के छात्र – छात्राओं ने भारत समेत विश्व में तेजी से पैर पसार रहे ओमिक्रान वायरस तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन जागरूकता रैली निकाली और आम नागरिकों से कोविड नियमों को कड़ाई से जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कालेज परिसर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में निकाली गई रैली में छात्र छात्राओं ने स्लोगन लिखी पट्काएं और पोस्टर के माध्यम से नागरिकों को ओमिक्रान और कोरोना जैसे वायरस से बचाने के लिए भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग करने, वैक्सीन लगवाने तथा घर व कार्य स्थल पर स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया। रैली में मौजूद विद्यार्थियों ने पूरे नगर में घूम कर नागरिकों को जागरूक किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दो साल से कोरोना का कहर पूरे विश्व ने झेला है लेकिन अब डेल्टा और ओमिक्रान जैसे वायरस ने एक बार फिर से विश्व के कई देशों को अपनी चपेट मंे लेकर मानव जाति के लिए खतरा बन चुुका है। वक्ताओं ने कहा कि इस वायरस से भारत भी अछूता नही रह सका है। इस अवसर पर चीफ प्राक्टर डा. त्रिवेन्द्र सिंह, डा. जितेन्द्र सिंह राणा, डा. शुचि गुप्ता, डा. महेश पाल सिंह यादव, आदर्शकांता, प्रो. शिशुपाल सिंह समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।