उझानी

रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने खड़ी कार में मारी टक्कर, कार सवार बुजुर्ग घायल

उझानी,(बदायूं)। बरेली मथुरा हाइवे पर बीती रात करूआपुल के समीप खड़ी कार में ओवरलोड रेत से भरे टैक्टर ट्राली जोरदार तरीके से टक्कर मार दी जिससे कार सवार एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कार में अन्य सवार बाल -बाल बच गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उझानी अस्पताल भेजा जहां से डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देेखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। पुलिस ने चालक को मय वाहन के हिरासत में ले लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रनुईया निवासी 60 वर्षीय रामसिंह अपने परिजनों के साथ कार से कही जा रहे थे। बताते है कि बीती रात लगभग साढ़े दस बजे एक कार सवार ने निवृत होने के लिए करूआपुल के समीप कार रूकवाई इसी दौरान कछला की ओर से आ रहे ओवरलोड़ रेत से भरे टैक्टर ट्राली को चालक नियंत्रित नही कर पाया परिणाम स्वरूप टैक्टर कार में जा घुसा जिसमें रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य सवारों ने कार से उतर कर अपनी जान बचाई। बताते है कि अन्य कार सवारों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी साथ ही एम्बुलेंस को सूचना दी जिस पर दोनों ही मौके पर पहुंच गए। बताते है कि पुलिस ने घायल राम सिंह को उझानी अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया जहां पर डाक्टर ने बुजुर्ग की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने के बाद टैक्टर ट्राली को अपने कब्जें में ले लिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!