उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव में पानी के निकास को लेकर पड़ोसियो ने बाप बेटों को लाठी. डन्डों से पीटकर घायल कर दिया। घायलों ने पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
बुधवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम बरसुआ निवासी धर्मेंद्र पुत्र श्रीराम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके पड़ोस में रहने वाले विद्याराम पुत्र इतवारी लाल के घरेलू पानी का निकास उनके प्लॉट में है । पानी के निकास का बुधवार की रात जब उसके पिता 60 वर्षीय श्रीराम ने विरोध किया तो विद्याराम ने अपने लड़के मनवीरए चरन सिंह व विपिन के साथ मिलकर उसके पिता के साथ गाली गलौच करने लगे जब उसके पिता ने गाली गलौच का विरोध किया तो उन सबने मिलकर लाठी. डन्डों से वार कर उसके पिता को घायल कर दिया। पिता की चीख पुकार पर जब वह और उसका भाई अरविंद बचाने गये तो पड़ोसियों ने उन्हें भी बुरी तरह लाठी डन्डों से पीटा। पड़ोसियों की पिटाई से श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गये और वह उन्हें नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको ने श्रीराम की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्रीराम के बेटे ने मारपीट करने वाले पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है ।