बिल्सी

जैन समाज के लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर ग्रंथ कल्याण का किया पाठ

बिल्सी,(बदायूं)। नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित प्राचीन श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में बीती शाम जैन धर्म के सुप्रसिद्ध ग्रंथ कल्याण मंदिर स्रोत का विधि विधान के साथ दीपक प्रज्ज्वलित कर पाठ किया गया।
जैन धर्म में आगामी माह में शुरू हो रहे पर्युषण पर्व से पहले यहां भक्तों ने विधि विधान से पूजा कार्यक्रम आरंभ कर दिया है। कल्याण मंदिर स्तोत्र के बारे में जानकारी देते हुए दिगंबर जैन महासमिति के मंडलाध्यक्ष प्रशांत जैन ने बताया कि कल्याण मंदिर स्त्रोत पाठ करने से समस्त पीड़ा भक्तों की दूर हो जाती है। इसलिए निरंतर इस पाठ का जाप करते रहना चाहिए। इस मौके पर मृगांग जैन, दीपक जैन, टीटू जैन, इंदु जैन, सलोनी जैन, स्वस्ति जैन, ममता जैन, रीता जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!