जनपद बदायूं

अमृत महोत्सव के छठवें दिन आयोजित हुई काव्य संध्या, कवियों ने अपनी कविताओं से किया भाव विभोर

Up Namaste

बदायूं। जश्ने आजादी के अमृत महोत्सव के छठवें दिन आज सुपंथी साहित्य संस्था एवं बदायूं क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शहीदों के सम्मान में काव्य सन्ध्या का आयोजन पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक की अध्यक्षता में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि डीसीबी चेयरमेन उमेश राठौर एवं क्लब सचिव डॉ0 अक्षत अशेष एवं क्लब सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शहर के प्रतिष्ठित एवं नवोदित कवियों ने शहीदों के सम्मान में काव्य पाठ प्रस्तुत किया जिसमे अभिषेक अनंत ने काव्य पाठ करते हुए कहा कि ओढ़ बसंती चूनरी, लिए हरित परिवेश।
श्वेत नील आकाश संग, हुआ तिरंगा देश द्वारा सभी का मन मोहा।
शराफत समीर ने हो कफन मेरा तीन रंगों का और होठों पर गंगाजलण्ण्ण्
डॉ. मुकेश मीत ने कहा कि जाने कितने इस पर बलिदान हुए होंगे तब जाके वतन अपना आजाद हुआ होगाण्ण्ण्ण्

सुपंथी संस्था के संस्थापक डॉ. दीपंकर गुप्त ने कहा -जन जन में सोई चेतना जगाता रहू मैं। बलिदानियों की यश गाथा गाता रहू मैंण्ण्ण् कविता से सभी को राष्ट्र के प्रति प्रेम पूर्वक भाव विभोर कर दिया। डा. सोनरूपा विशाल ने अपनी कविता में कहा कि ब्याहता है जोश की जो शौर्य से परिणित है, वो शहादत मौत क्या है जिंदगी की जीत है।
काव्य पाठ करने वाले कवियों का सम्मान राज्य मंत्री महेश चंद गुप्ता द्वारा किया गया एवं क्लब पदाधिकारी एवं जश्न ए आजादी आयोजन में सहयोगियों का विशेष सम्मान सुपंथी संस्था एवं बदायूँ क्लब की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। आयोजन में पदम विभूषण गुलाम मुस्तफा के पुत्र एवं विख्यात गायक मुस्तफा खान का विशेष सम्मान हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि देशभक्ति से ओतप्रोत ऐसे आयोजन इस देश के कर्णधारों में स्वाधीनता के क्रांतिकारियों के प्रति एक विशेष सम्मान जाग्रत कर आज के युवा में राष्ट्रीयता की भावना का विकास करते है।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रवीन्द्र मोहन सक्सेना ने किया। इस अवसर पर डॉ. अक्षत अशेष, उपाध्यक्ष एस के गुप्ता, अनूप रस्तोगी, संजय रस्तोगी, दीपक सक्सेना, डॉ. सोनरूपा विशाल, अभिषेक अनंत, मुस्तफा खां, रविन्द्र मोहन सक्सेना, नरेश चंद्र शंखधार, सुमित मिश्रा, इकबाल असलम, इजहार अहमद, आयुष भारद्वाज, राजेश मौर्या आदि का विशेष सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!