उझानी

मुख्य चैराहें पर लगे दिशा संकेत बोेर्ड का पोल गला, कभी भी गिर सकता है, पालिका प्रशासन है किसी हादसे के इंतजार में

उझानी, (बदायूं) । नगर के मुख्य घंटाघर चैराहें पर लगा दिशा संकेत बोर्ड का पोल पूरी तरह से गल चुका है जिससे बोर्ड पल प्रति पल झुकता ही जा रहा है और वह कभी भी सड़क पर गिर कर हादसे का सबब बन सकता है।

नगर के प्रमुख स्थानों पर पालिका प्रशासन ने बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिशा संकेत बोर्ड लगवा रखे है ताकि बाहर से आने – जाने वाले लोगों को रास्ता न भटकना पड़े। घंटाघर चैराहें पर लगे दिशा संकेत बोर्ड का पोल पिछले काफी समय से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है फिर भी पालिका प्रशासन ने उसे बदलवाने की सुध न ली। बताते है कि पालिका प्रशासन की लाहपरवाही के चलते दिशा संकेत बोर्ड का पोल नीचे से पूरी तरह से गल चुका है और भारी भरकम बोर्ड लगातार सड़क की ओर झुकता ही जा रहा है। बताते है कि काफी समय पूर्व ही पोल गलना शुरू हो गया था तब पालिका प्रशासन ने पोल के नीचे मरम्मत कर दी थी लेकिन अब पोल फिर से गल गया है। नागरिकों का कहना है कि पालिका प्रशासन का यही रवैया रहा तो जल्द ही भारी भरकम दिशा संकेत बोर्ड हादसे का सबब बन सकता है। जागरूक नागरिकों का कहना है कि वह कई बार इस गंभीर समस्या को पालिका कर्मियों को अवगत करा चुकें है फिर भी पालिका प्रशासन ने पोल को बदलवाने की जरूरत महसूस नही की। नागरिकों का मानना है कि जिस स्थान पर दिशा संकेत बोर्ड लगा है वह काफी भीड़ भाड़ वाला आवागमन का इलाका है जिससे अगर बोर्ड गिरा तो कोई हादसा सामने आ सकता है लेकिन शायद पालिका प्रशासन हादसे का इंतजार कर रहा है इसलिए बोर्ड का पोल बदलवाने को पालिका प्रशासन तैयार नही है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से मुख्य चैराहें पर लगे दिशा संकेत बोर्ड का पोल बदलवाने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!