उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव बसौमा में बीती सरेशाम चोरों ने बंद पड़े घर में घुस कर कमरें को खंगाल डाला और कमरें में रखे बख्शें में रखें लाखों रुपया के सोने के जेवरात और चालीस हजार की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। सरेशाम हुई चोरी की वारदात की जानकारी आसपड़ोस के लोगों को भी न लग सकी। देर रात जब गृहस्वामी अपने घर लौटा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। चोरी की वारदात की सूचना गृहस्वामी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और चोरी की जानकारी लेकर वापस लौट गई।
गांव बसौमा निवासी तसब्बर अली पुत्र सुनब्बर शाह बीती शाम अपने घर की बाहर से कुण्डी लगा मजदूरी करने चला गया था। बताते है कि इस दौरान उसके घर में बाहर की कुण्डी खोल कर चोर घुस गए और अंदर के कमरें में ताला लगा कुण्डा निकालने के बाद कमरें में घुस गए और पूरा कमरा खंगाल डाला। बताते है कि चोरों ने कमरें में रखे बख्शेें का ताला तोड़ कर उसमें रखे दो तोले का सोने का हार, सोने की मांगपट्टी, एक जोड़ी चूड़ी सोने के कुण्डल, एक जोड़ी दुरियां, दो सोने की अंगूठी और चालीस हजार रुपया की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। बताते है कि चोरी की वारदात के बाद तसब्बर के पिता देर शाम घर में सोने पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला देखकर हैरान रह गए लेकिन उन्होंने समझा कि उसका पुत्र दरवाजा बंद करना भूल गया था और वह बरामदे में लेट गए। बताते है कि रात लगभग दस बजेे के करीब जब तसब्बर आया तो उसके पिता ने उससे दरवाजा खुलने होने की बात बताई तब उसने कमरें में जाकर देखा तो जमीन पर पड़े खाली बख्शा देख उसके होश उड़ गए और उसे चोरी का अहसास हुआ। बताते है कि तसब्बर ने आसपास के लोगों को चोरी की बात बता कर उनसे जानकारी ली तो पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें चोरी की भनक तक न लग सकी है। बताते है कि गृहस्वामी ने पुलिस को चोरी की जानकारी दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। चोरी की वारदात की जानकारी देते हुए गृहस्वामी ने बताया कि चोरी गया जेवर सोने का था और उस जेवर में कुछ जेवर उसकी बहन साहिबजादी निवासी सुल्तानपुर थाना सहसवान का रखा हुआ था। उसने बताया कि चोरी गए जेवर की कीमत लगभग तीन लाख रुपया से ऊपर है। उसने बताया कि उसके दो घर है, ज बवह मजदूरी करने चला जाता है तो यह घर अक्सर खाली रहता है और रात के वक्त उसके पिता और वह सो जाते है। गृहस्वामी का कहना है कि शाम के वक्त चोरी हो जाएगी यह बात उसने कभी सोची भी न थी। गांव में सरेशाम हुई चोरी की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।