जनपद बदायूं

जुमे की नमाज के उपरांत प्रदर्शन की संभावना के चलते अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन

बिसौली(बदायूं)। जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की संभावना के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने सर्तकता बरती जिसके चलते नगर की मस्जिदों के आसपास भारी मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी देखी गई। एसडीएम ज्योति शर्मा व सीओ शक्ति सिंह भी नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

शुक्रवार को नगर व क्षेत्र की मस्जिदों के आसपास प्रशासन की कड़ी निगाह रही। सुबह से संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई थी। नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन करने की चेतावनी के बाद से ही प्रशासन एक्टिव हो गया था। एक दिन पहले कोतवाली परिसर में मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ सीओ व कोतवाल ने बैठक कर धारा 144 का हवाला देकर प्रोटेस्ट न करने की अपील की थी। एसडीएम ज्योति शर्मा व सीओ शक्ति सिंह ने कई बार नगर में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। जुमे की नमाज के बाद नगर व क्षेत्र में शांति बनी रहने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!