उझानी

सीओ के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला पैदल मार्च

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान नगर व ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर फ्लैग मार्च कर रहे हैं। आज सीओ उझानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और सेना के जवानों ने कटरी के ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल कर ग्रामीणों से बिना डर के मतदान करने आह्वान किया। इस दौरान पुलिस ने कछला गंगा तट के समीप हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग की।

आज दोपहर कोतवाली पुलिस और सेना के जवान सीओ उझानी के नेतृत्व में कछला पहुंचे जहां कटरी से जुड़े गांव ननाखेड़ा, अमीरगंज, कछला, पंखिया नगला, सरोता आदि ग्रामों में पहुंच कर गांव के गलियारों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से संवाद किया और अपराधी प्रवृति के लोगों के बारे में जानकारी हासिल की। सीओ गजेन्द्र श्रोत्रिय एवं प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने ग्रामीणों से कहा कि वह चुनाव के दौरान आपसी तालमेल बनाएं रखे और बिना किसी डर के अपने मत का प्रयोग करने मतस्थल पर पहुंचे। ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के बाद पुलिस ने कछला पहुंच कर पुलिस वैरियर पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी अभियान चलाया मगर पुलिस को कुछ भी हासिल न हो सका।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!