उझानी

उझानी में रेलगाड़ी से कट कर अज्ञात युवक की मौत, पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी

उझानी, (बदायूं)। बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर आज दोपहर कासगंज जा रही रेलगाड़ी की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक की कटकर दर्दनाक मौत हो गई है। रेल कर्मियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।

बरेली-कासगंज रेल मार्ग पर उझानी रेलवे स्टेशन से चार किलोमीटर पहले बसौमा रेलवे फाटक के समीप आज दोपहर लगभग पौने तीन बजे कासगंज जा रही यात्री गाड़ी संख्या 05370 एक अज्ञात युवक रेलगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी कट कर मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे के बाद रेलगाड़ी के गार्ड ने गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों की मदद से युवक के शव को गाड़ी के नीचे से निकलवाया फिर आसपास खेतों मंे काम कर रहे किसानों से युवक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए मगर कोई युवक को पहचान न सका। बताते है कि शिनाख्त न होने पर गार्ड ने रेलवे स्टेशन पर हादसे की जानकारी तब रेल कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। बताते है कि कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में ले लिया और उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!