सहसवान

पुलिस ने गौवंशीय पशु काटते वक्त रंगे हाथों पकड़ा एक युवक, दो फरार, भारी मात्रा में मांस और औजार बरामद

Up Namaste

सहसवान(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने देर रात क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरू के जंगल में छापामारी कर गौवंशीय पशुओं को काटते वक्त रंगे हाथों एक युवक को बंदी बना लिया है जबकि तीन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौमांस और जानवर काटने वाले औजार बरामद किए है।

गुरूवार की देर रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप को मुखबिर ने सूचना दी कि भवानीपुर खैरू जंगल स्थित मुन्नें पुत्र मुंशी के खेत में कुछ युवक गौवंशीय जानवर काट रहे है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम को भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गौवंशीय पशु काट रहे युवकों को ललकारा तब पुलिस को देख कर युवक मौके से भाग खड़े हुए लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को बंदी बना लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक कुंतल से अधिक गौमांस के अलावा पशु काटने के औजर बरामद कर लिए और युवक के साथ कोतवाली आ गई।

कोतवाली में पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम भूरा पुत्र फुन्दन निवासी भवानीपुर खल्ली बताया और कहा कि उसके दो साथी एजाद पुत्र नन्हें, उवैश पुत्र शमशाद निवासीगण ग्राम भवानीपुर खैरू मौके से फरार हो गए। पुलिस ने युवक को पशु अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विशाल प्रताप ने बताया कि फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!