उझानी

सहसवान हाइवे पर नीलगाय से टकराई बाइक, पति की मौत, पत्नी गंभीर

उझानी(बदायूं)। मुजरिया थाना क्षेत्र में सहसवान हाइवे पर अचानक सड़क पर आई नीलगाय से एक बाइक जा टकराई जिससे बाइक चला रहे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि पुलिस ने शव को अपने कब्जें में ले लिया है।

मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव जाहिद घनसौली निवासी 45 वर्षीय मनोहर अपनी पत्नी सोनवती के साथ शुक्रवार को गंगा स्नान करने कछला गए थे। बताते हैं कि गंगा स्नान के उपरांत दंपति बाइक से दोपहर के वक्त वापस अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान सहसवान हाइवे पर गांव कोल्हाई और छोकरपुर के मध्य अचानक हाइवे पर आई नीलगाय से बाइक की सीधी टक्कर हो गई जिसमें बाइक चला रहे मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी सोनवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दंपति को जीवित जानकर एम्बुलेंस से उझानी अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने मनोहर को मृत घोषित कर दिया जबकि सोनवती को नाजुक हालत में इलाज को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजन रोते-बिलखते उझानी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मनोहर के शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!