उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आज मंडी तिराहा बाइपास से तीन युवकों को हिरासत में लेने के बाद उनकी निशानदेही पर एक किलो अफीम, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया है। तीनों युवक बरेली जनपद के थाना भमोरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस बात का खुलासा नही किया है कि तीनों युवक अफीम के साथ कहा जा रहे थे और उझानी में किसे अफीम की सप्लाई करतें हैं।
कोतवाली पुलिस की टीम ने मंडी तिराहा बाइपास से कमजीत पुत्र रमेशचंद्र, रामस्वरूप पुत्र छोटेलाल और श्याम सिंह पुत्र धारा सिंह निवासी बरेली जनपद के थाना भमोरा के गांव गहर्रा को बंदी बनाया और प्रेस विज्ञप्ति मंे दावा किया है कि कमलजीत से 400 ग्राम अफीम, एक तमंचा और दो कारतूस तथा रामस्वरूप से 300 ग्राम अफीम और एक चाकू जबकि श्याम सिंह से 300 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस इस बात का खुलासा नही किया है कि तीनों उझानी में अफीम का कारोबार करते हैं और किस को अफीम की सप्लाई देते है। पुलिस ने अलग-अलग मुकद्दमा दर्ज कर तीनों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।