जनपद बदायूं

मतदान की तैयारियां पूर्ण, पोलिंग पार्टियां आज होंगी रवाना

Up Namaste

बदायूं। विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित की।

बैठक में डीईओ ने अवगत कराया कि 14 फरवरी को 1734 मतदान केन्द्रों के 2734 मतदेय स्थलों पर प्रातः 07 बजे से सांय 06 बजे तक मतदान कराया जाएगा। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 282 माइक्रो ऑब्जर्वर, 06 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 24 जोनल मजिस्ट्रेट, 225 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले भर में 282 क्रिटिकल मतदेय स्थल, 168 क्रिटिकल मतदान केन्द्र, 118 वलनरेबल मतदेय स्थल है। जनपद में 54 उड़नदस्ता, 63 स्टेटिक निगरानी टीम, 18 वीडियो सर्विलांस टीम, 24 इंटू, 7 क्रियाशील हैं एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान की समाप्ति तक आबकारी की सभी दुकानें मादक वस्तुओं की बिक्री के लिए बन्द रहेंगी। सम्पूर्ण जनपद में धारा 144 लागू है। डीईओ ने बताया कि सभी मतदान कार्मिक पूर्णतः वैक्सीनेटेड हैं। मतदान पार्टियों के सभी कार्मिकों के लिए सैनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड, सर्जिकल ग्लव्स, लिक्विड सोप आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके साथ ही आयुरक्षा इम्यूनो बूस्टिंग किट भी प्रत्येक कार्मिक के लिए उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें च्यवप्राश, आयुष क्वाथ, संशमनी वटी एवं अणु तेल सम्मिलित हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!