उझानी

मंदिर से पीतल के कीमती 14 घंटा चोरी, रुपयों से भरा दान पात्र भी चुरा गए ले चोर, पुलिस ने दर्ज नही की रिपोर्ट

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के बाइपास हाइवे के समीप मिहोना मार्ग स्थित ब्रह्मदेव धाम मंदिर से बीती रात मंदिर में टंगेे पीतल के कीमती 14 घंटे और 15 से 20 हजार रुपया से भरा दान पात्र चोरों ने चोरी कर लिया। आज सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे और मंदिर पर टंगे कीमती घंटे गायब देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुजारी ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और पुजारी एवं नागरिकों से जानकारी कर वापस लौट गई। पुलिस ने देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।

मिहोना मार्ग पर कोल्डस्टोरेज के पीछे स्थापित श्री ब्रहमदेव धाम के मंदिर पर बीती रात किसी समय चोरों ने धावा बोला और मंदिर के अंदर चारों ओर टंगे 14 पीतल के कीमती घंटे उतार लिए। चोरों ने मंदिर के दानपात्र को भी नही छोड़ा और 15 से बीस हजार रुपया से भरा दान पात्र भी चोरी कर लिया और घंटे व दानपात्र अपने साथ ले गए। आज सुबह मंदिर के पुजारी शिवम शर्मा जब मंदिर पहुंचे तब मंदिर में टंगेे घंटे और दानपात्र गायब देख उन्हें चोरी का अहसास हुआ जिस पर उन्होंने आसपास के नागरिकों को चोरी के बारे में बताया तब बड़ी संख्या में नागरिक मंदिर पर पहुंच गए और उनमें रोष व्याप्त हो गया। पुजारी शिवम् शर्मा ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नागरिकों के अलावा पुजारी से भी चोरी के बारे में जानकारी ली। मंदिर में चोरी की जानकारी पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और उन्होंने चोरी की वारदात पर रोष जताते हुए पुलिस को तहरीर दी साथ ही चोरी की वारदात का खुुलासा न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मंदिर के पुजारी शिवम शर्मा ने बताया कि मंदिर में टंगेे घंटा दो कुंतल वजन के हैं साथ ही दानपात्र में भागवत कथा के दौरान आए लगभग बीस हजार रुपया मौजूद थेे। नागरिकों का कहना है कि चोरों की निगाह अब हिन्दू धार्मिक स्थलों मंदिर आदि पर है और चोर आए दिन विभिन्न मंदिरों को निशाना बना कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहते है और पुलिस है कि चोरों को पकड़ना नही चाहती है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!