उझानी

जलेबी खाओ प्रतियोगिता में आयुषी, अंशुमन, हेमंत रहे सर्वश्रेेष्ठ

उझानी,(बदायूं)। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला के कैंप कार्यालय पर भारतीय मिष्ठान जलेबी खाओ प्रतियोगिता हुई। विभिन्न वर्गों में आयुषी, अंशुमन और हेमंत ने कम समय में जलेबी खाने का रिकार्ड बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्थान पाया। विजयी बच्चों को सम्मानित किया गया।

गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे श्रेष्ठ संस्कारों से चरित्र को पवित्र और जीवन को सार्थक बनाएं। उन्होंने कहा बुर्जुगों का गरिमा पूर्वक सम्मान करें, उनका सान्निध्य, संरक्षण और मार्गदर्शन हर चुनौति का सामना करने की ताकत देगा। झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ग्रुप में अंशुमन ने प्रथम, नेहा द्वितीय, आकांक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। छत्रपति वीर शिवाजी ग्रुप में आयुषी प्रथम, अंश द्वितीय और खुशहाली तृतीय रहीं जबकि महाराणा प्रताप ग्रुप में हेमंत शर्मा प्रथम, अंकित द्वितीय और पवन तृतीय स्थान पर रहे। दीप्ति, कल्पना, भूमि, केशव और अनुज को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले बच्चों को गायत्री परिवार के श्री शर्मा ने सम्मानित किया गया। इस मौके पर रीना शर्मा, रिंकी शर्मा, आरती शर्मा, दिव्यांशु आदि मौजूद रहे। संचालन मृत्यंुजय शर्मा ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!