उझानी

सम्पर्क मार्गों से गंदे मलबे का अतिक्रमण हटवाने को डीम को लिखा पत्र

उझानी, (बदायूं) । भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता सत्यवीर सिंह यादव ने तहसील बदायूं के विभिन्न ग्रामों के सम्पर्क मार्गो पर पशुपालकों द्वारा मलबा डाल कर अवैध रूप से कब्जा और गंदगी करने की शिकायत जिलाधिकारी से पत्र भेज कर की है। किसान नेता ने डीएम से सम्पर्क मार्गों से मलबा हटवाएं जाने की गुहार लगाई है ताकि किसानों और ग्रामीणों के आवागमन सुगम हो सकेे।

जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में भाकियू के वरिष्ठ नेता सत्यवीर सिंह यादव ने लिखा है कि तहसील क्षेत्र के गांव पटपरागंज, सुकटिया, चमारी, भुडिया समेत अन्य गांवों के सम्पर्क मार्गो पर पशुपालकों ने दोनों ओर जानवरों का मलबा डाल रखा है जिसकी वजह से किसानों एवं ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतंे आती है। श्री यादव ने पत्र मंे लिखा है कि बरसात होने पर सड़क के दोनों ओर पड़ा मलबा सड़क पर आ जाता है जिससे मार्ग चिपचिपा होने के साथ बदबू भी मारने लगता है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही गंदगी से उठने वाली बदबू से संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना भी बन जाती है। उन्हांेने पत्र में लिखा है कि मौसमपुर मोड़ पर सड़क खराब होने के कारण गंदे पानी का भराव हो जाता है जो आम आदमी के स्वास्थ पर भारी पड़ सकता है। श्री यादव ने जिलाधिकारी से तत्काल सम्पर्क मार्ग की सड़क के दोनों ओर पड़े गंदे मलबें को हटवाएं जाने की पुरजोर मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!