उझानी

गौ पूजा के बाद गौ ग्रास सेवा रथ का हुआ शुभारंभ

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । गौ सेवा और गायों को भोजन कराने का लाभ अब प्रत्येेक नागरिकों को प्राप्त होगा। यहां एक युवा व्यापारी ने गौ ग्रास सेवा रथ का निर्माण कराया है और उसका शुभारंभ आज हनुुमान गढ़ी मंदिर परिसर में गौ भक्तों ने गौ पूजन के उपरांत कराया। सेवा रथ प्रत्येेक नागरिक के घर जाएगा और गायों के भोजन की व्यवस्था जन माध्यम से करेंगा।

नगर में गायों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था कराने के लिए युवा व्यापारी राजकुमार तुलस्यान और उनके भाई अनिल तुलस्यान ने गौ सेवा रथ का निर्माण कराने के बाद आज हनुमानगढ़ी मंदिर में चल रहे हरे राम, हरे कृष्ण के श्रीमहामंत्र जाप के समापन पर गौ भक्तों के साथ हवन पूजन और गाय पूजा के बाद सेवा रथ का शुभारंभ कराया। गौशाला के सदस्य अवधेश वर्मा और अनिल तुलस्यान ने बताया कि सेवा रथ प्रत्येक नागरिक और गौ भक्तों के द्वार प्रतिदिन जाएगा और गौ भक्त गायों के लिए आटा, दाल, चावल एवं हरा चारा के साथ साथ भूसा आदि भी दान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गायों की सेवा से ही नागरिकों को ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त हो सकेगा। इस मौके पर गौशाला के पूर्व अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, ताराचंद्र वर्मा, गोपाल तुलस्यान, रोहताश गुप्ता, रतन जिंदल, किशन शर्मा, कृष्ण कुमार, अमित वर्मा, राहुल वाष्र्णेय समेत भारी संख्या में गौभक्त मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!