उझानी,(बदायूं)। सहकारी क्रय विक्रय समिति उझानी पर देश के सच्चे सपूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान जय किसान का उद्घोष करने वाले देश के जन जन के दिलों में वास करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री महान राष्ट्रपुत्र लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर साथियों सहित याद करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आव्हान किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर सभापति के रूप समिति के चेेयरमैन किशन शर्मा, समिति सचिव रावेंद्र शर्मा, राहुल शंखधार, शंकर गुप्ता, श्रीमती रानी सिंह, श्रीमती सुमन, मोहित राज शर्मा, रोहन शर्मा, विवेक शर्मा, प्रशांत, राजीव गोयल, पवन, राजेन्द्र, गौरव कल्याण आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।