उझानी

अनमोल जीवन जरूरी तो वाहन की गति कम और हेलमेट है जरूरीः नवीन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पीजी महाविद्यालय के एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वय्ं सेवकों ने अब्दुल्लागंज और जिरौली में ग्रामीणों के अलावा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों को समझाते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट स्वय्ं की सुरक्षा को जरूरी है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि ईश्वर ने मानव को अनमोल जीवन दिया है इसे तेज गति में न गंवाएं।

एनएसएस की प्रथम ईकाइ की कार्यक्रम अधिकारी डा. शलभा यादव के नेतृत्व में छात्राओं ने चयनित गांव अब्दुल्लागंज पहुंच कर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया और दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया वही कहा कि चार पाहिया वाहन चालकों एवं सवारों को सीट बेल्ट का उपयोग जरूरी करना चाहिए। द्वितीय ईकाइ का शिविर गांव जिरौली में लगाया गया। यहां छात्राओं ने वाहन चालकों को जागरूक किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने हाइवे पर वाहन चालकों को रोक कर सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण कदमों के बारे में बताया और कहा कि मानव जीवन अनमोल है इसे सुरक्षित रखें और तेज गति के चक्कर में समाप्त करने से बचें।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार रस्तोगी ने स्वंय सेविकाओं को बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को चार पहिया तथा दो पहिया वाहन न चलाने दिया जाय तथा वाहन चलाते समय आम नागरिकों को गति का विषेश ध्यान रखना चाहिये। इस दौरान डॉ शरद अरोरा, डॉ. कुसुम यादव, डॉ. पंकज नागेन्द्र, चीफ प्राक्टर रूचि गुप्ता, सरनाम सिंह, श्रीमती प्रगति नागेन्द्र, डॉ. अवनीष कुमार गुप्ता, सारिका रानी, दिनेश उपाध्याय, सोमेश उपाध्याय, तथा ग्रामवासी चेतराम मौर्य, डॉ. अशोक आदि का विषेश सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!