जनपद बदायूं

स्काउट गाइड के शिविर में अम्बेडकर टोली और लता मंगेशकर कम्पनी रही अव्बल

Up Namaste

बदायूं। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिनावर में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। भव्य गेट और सुंदर रंगोली बनाई। स्काउट वर्ग में डा. भीमराव आंबेडकर टोली और लता मंगेशकर कंपनी आल ओवर चौंपियन रही।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष दुष्यंत रघुवंशी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि युवा हर चुनौती का सामना करने की ताकत रखते हैं और हर कार्य को संभव कर दिखाते हैं। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा अपनी शक्तियों को सृजन के कार्य में लगाएं। हर चुनौती का धैर्य और साहस के साथ मुकाबला करें।

गाइड वर्ग में लता मंगेशकर कंपनी प्रथम, सुनीता विलियम्स द्वितीय, अरुणिमा सिन्हा रही। जबकि स्काउट वर्ग में डा. भीमराव अंबेडकर टोली प्रथम, रतन टाटा द्वितीय, डी गुकेश तृतीय रही। एआरपी बीपी सिंह गौतम, एआरपी परमानंद शर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार, सचिन सक्सेना, प्रीती माहेश्वरी के नेतृत्व में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाध्यापिका तलत अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हिना अनवर, अर्जुन यादव, धीरेन्द्र, सुनीता कुमारी, विजय बहादुर, सुरेंद्र पाल सिंह, जमाल अख्तर, एसएमसी अध्यक्ष दिलावर आदि मौजूद रहे। संचालन यीयुत्स कुमार सिंह जयंत, प्रीती माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!