उझानी

युवा राष्ट्र और दीन-दुखियों की करें सेवाः महेश

Up Namaste

उझानी। भारत स्काउट गाइड संस्था और इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप की ओर से कछला स्थित दोनों कुष्ठाश्रमों पर 101 कुष्ठ रोगियों को भोजन, दैनिक उपयोग का सामान वितरण किया।

स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि युवा राष्ट्र और दीन-दुखियों की निरूस्वार्थ सेवा करें। मर्यादित जीवन और पुरुषार्थ से असंभव कार्य भी संभव होंगे। डीओसी मोहम्मद असरार और प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में स्काउट गाइड की टीमें कछला स्थित मां भागीरथी के दोनों तटों पर कुष्ठाश्रमों पर कुष्ठरोगियों को भोजन कराया और उन्हें महीने भर का दैनिक उपयोग का सामान नहाने और धोने का साबुन, चायपत्ती, पट्टियां, दवाईयां व अन्य जरूरी दीं। इस मौके पर प्रेमपाल सिंह, सुषमा चौहान (गुड्डी), निखिल चौहान, डीटीसी पूर्वी सक्सेना आदि मौजूद रहीं। संचालन पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!