सहसवान

शादी का नाटक कर जालसाज ने ग्रामीण से ठगी हजारों की नकदी, युवती को लेकर हुआ फुर्र

सहसवान(बदायूं)। एक ग्रामीण की शादी कराने के चार दिन बाद शादी कराने वाला जालसाज ग्रामीण की पत्नी को ले उड़ा। ग्रामीण ने जालसाज को 40 रुपया देकर युवती से शादी की थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव डकारा पुख़्ता निवासी हुसरवीर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह सीधा सादा मजदूर किस्म का व्यक्ति है। चार दिन पूर्व विनाबर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी विजय ने 40 हजार रुपए लेकर उसकी एक युवती से शादी कराई थी। दो जनवरी की सुबह करीब सात बजे विजय उसके घर पहुंचा और उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। हुसरवीर ने कई बार विजय के नंबर पर फोन किया लेकिन उसका नंबर नहीं लग रहा है।
इसके बाद पीड़ित ने जानकारी की तो पता चला कि आरोपित जालसाज किस्म का व्यक्ति है और वह शादी कराने के नाम पर ठगी करता है। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच की रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!