उझानी

उझानी की गौरवः सिद्धि जैन का वायुसेना के विंग कमांडर कैडर के लिए हुआ चयन, महिला मेरिट में मिला 14 वां स्थान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। देश भक्ति के जज्बें ने आखिरकार सिद्धि जैन को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही दिया। सिद्धि जैन को वायु सेना बोर्ड ने विग कमांडर कैडर के लिए चयनित कर लिया है। महिलाओं में सिद्धि को 14 वां स्थान एडीए 149 बैंच से प्राप्त किया है। वायु सेना में विंग कमांडर के प्रशिक्षण के लिए चुने जाने पर सिद्धि जैन ने नगर का नाम तो रोशन किया ही है साथ ही एनडीए में चयनित होकर जिले में इतिहास रच दिया है।

सिद्धि जैन प्राईमरी शिक्षक माता-पिता तृप्ति एवं निखिल जैन की पुत्री हैं। सिद्धि बचपन से ही मेधावी होने के साथ साथ देश भक्ति से ओतप्रोत रही है जिसके चलते उन्होंने वायु सेना को देश की सेवा करने के लिए चुना है। वर्ष 2019 में हाईस्कूल और 2021 में इंटर की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास की। सिद्धि देश सेवा के लिए वायुसेना में जाना चाहती थी। उनके लक्ष्य को तब बल मिला जब देश की सुप्रीम अदालत ने एनडीए में महिलाओं के चयन का रास्ता साफ कर दिया। इसके बाद सिद्धि ने वायु सेना की लिखित परीक्षा पास की मगर इंटरव्यू में वह सफल न हो सकी तब वायु सेना बोर्ड ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

सिद्धि ने अपनी इस असफलता को लक्ष्य मान लिया और फिर दूसरी बार अप्रैल 22 में वायु सेना बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रतिभाग किया और सफलता हासिल कर ली। इसके उपरांत जब सितम्बर माह में इंटरव्यू हुआ तब उन्होंने धमाल करते हुए एनडीए की बैंच संख्या 149 के माध्यम से महिला वर्ग में 14 वां स्थान पाया है। वायु सेना बोर्ड ने सिद्धि जैन को विंग कमांडर प्रशिक्षण के लिए चयनित कर लिया है। सिद्धि जैन की सफलता पर परिवार ही नही बल्कि उझानीवासियों को गर्व हो गया। सिद्धि ने अपने लक्ष्य को पाकर पूरे जिले में इतिहास रच दिया है। सिद्धि के पिता निखिल जैन ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों को देती है साथ ही उन्होंने कहा कि उसकी सफलता पर मिल रहे जन आशीर्वाद से उसका मनोबल बढ़ा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!