दातागंज(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव डहरपुर खुर्द में पति ने खाली जमीन पर मंदिर बनवाने की इच्छा जाहिर की। इससे पत्नी इतनी नाराज हुई कि उसने फंदे पर लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि ग्राम डहरपुर खुर्द निवासी सियाराम के मुताबिक वह धार्मिक प्रवृत्ति का है। वह अपने घर के बराबर पड़ी खाली जगह में मंदिर बनवाना चाहता था लेकिन उसकी पत्नी कुसुमा इसके विरोध में थी। वह चाहती थी कि वहां पर एक मकान बनवाया जाए, जिससे दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। इसी बात को लेकर बृहस्पतिवार शाम दंपती के बीच में विवाद हुआ। इसके बाद सियाराम दिल्ली में मजदूरी करने की बात कहकर घर से निकल गया।
वह बस में सवार होकर बदायूं से आगे निकल चुका था। तभी अचानक पड़ोसियों उसे सूचना दी कि कुसुमा ने घर के अंदर फंदे से लटककर जान दे दी है। इससे सियाराम रास्ते से घर लौट आया। तब तक पड़ोसियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस उसके घर पहुंच गई और कुछ लोगों की मदद से महिला का शव फंदे से उतार लिया गया। सियाराम के गांव पहुंचने के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पड़ताल शुरू कर दी है। सियाराम ने बताया कि वह मजदूरी और खेतीबाड़ी करके अपना परिवार चलाता था। उसके चार बच्चे हैं। पत्नी की मौत से परिवार बहुत दुखी है।