बरेली

माध्यमिक शिक्षा परिषद का निर्णयः बोर्ड परीक्षाओं में प्रयोग में लाई जाएगी सिलाई वाली कापियां

Up Namaste

बरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2020 में हुई कापी बदलने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नई पहल कर दी है जिससे अब मेधावी विद्यार्थियों की कापियां नही बदली जा सकेंगी साथ ही नकलविहिन परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परिषद इस बार सिलाई वाली कापियां परीक्षा केन्द्रों पर भेजेंगा। परिषद ने बोर्ड परीक्षा को सम्पन्न कराने की तैयारियां शुरू कर दी है।

वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा से नकल की दृष्टि से संवेदनशील जिलों बलिया, जौनपुर, हरदोई, गाजीपुर, कौशांबी, आजमगढ़, प्रयागराज, मथुरा, अलीगढ़ में इस साल आयोजित हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सिलाई वाली उत्तरपुस्तिकाएं भेजने की शुरूआत की गई थी जिसके सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद अब परिषद ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में सभी जिलों में सिलाई वाली कापियां ही परीक्षा केन्द्रों पर भेजने का निर्णय लिया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार गर्वनमेंट प्रेस ने इसकी प्रक्रिया शुरू करते हुए टेंडर भी जारी कर दिया है। बोर्ड की कापियां में स्टेपलर होने की वजह से नकल माफिया बड़ी रकम के बदले मुख्य पृष्ठ निकालकर कमजोर छात्र छात्राओं की कापी से आसानी से बदल देते थे जिससे मेधावी बच्चों का मनोबल लगातार गिर रहा था। इस तरह से अधिकांश मामलों में कई मेधावियों व उनके अभिभावकों ने कोई आवाज नहीं उठाई, लेकन पिछले दो वर्षों में कुछ बच्चों ने हाईकोर्ट में मुकदमा कर दिया था।

नकल माफियाओं को रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा के दौरान सिलाई वाली पुस्तिका का प्रयोग कराने का निर्णय लिया है, क्योंकि सिलाई को खोला नहीं जा सकता और मुख्य पृष्ठ फाड़ने पर चोरी पकड़ी जा सकेगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!