उझानीजनपद बदायूं

पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर सी ए बने उझानी के प्रियांशु

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर निवासी प्रियांशु गोयल ने पहले ही प्रयास में चार्टर एकाउंटेंट की परीक्षा पास कर उझानी और परिवार का नाम रोशन कर दिया। उनकी सफलता पर नगरवासी और परिजनों में खुशी का माहौल है।

नगर के भदवारगंज में रहने वाले प्रियांशु गोयल इस वर्ष चार्टर एकाउंटेंट पद के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे। बीते दिनों आए परीक्षा परिणाम ने प्रियांशु को खुशी से भर दिया। प्रियांशु ने पहले ही प्रयास में परीक्षा को पास कर लिा और सीए बन गए। उनकी इस सफलता की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उनमें उल्लास का वातावरण बन गया। नगर में पहले ही प्रयास में प्रियांशु के सीए बनने की जानकारी नगरवासियों को मिली तो वह भी बधाई देने पहुंचने लगे। नागरिकों का कहना हैं कि प्रियांशु की पढ़ाई के प्रति कड़ी मेहनत के चलते वह सफलता के शिखर पर पहुंचे है।

प्रियांशु अपनी सफलता के लिए अपने सम्पूर्ण परिवार के मार्ग दर्शन मिलने की बात कहते है। प्रियांशु ने बताया कि परिवार के हर सदस्य ने उनका कदम-कदम पर उत्साहवर्धन किया जिससे वह सीए की परीक्षा उर्तीण कर पाए। इससे पूर्व प्रियांशु के दो भाई हर्षित गोयल व शिवम गोयल पहले प्रयास में सीए की परीक्षा पास कर चुके हैं। पिता संजीव गोयल सर्राफ है वही चाचा नवनीत गोयल मेरठ के उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात है और ताऊ विष्णु गोयल व चाचा नीरज गोयल गल्ला कारोबार से जुड़े है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!