उझानीधर्म संसार

बितरोई में सात अक्टूबर से शुरू होगा रामलीला का मंचन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बितरोई आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आगामी सात अक्टूबर से श्री रामलीला का मंचन का शुभारंभ होगा। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने भव्य मंचन कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

कमेटी के अध्यक्ष नरेश पाल सिंह और प्रचार मंत्री राजवीर सिंह राजू भईया ने बताया कि गांव बितरोई में पिछले काफी सालों से आदर्श रामलीला कमेटी ग्रामीणों के सहयोग से रामलीला का मंचन कराती आ रही है।

दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर रामलीला मंचन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में आपसी सद्भाव को बढ़ावा देना है साथ ही आज की युवा पीढ़ी को भगवान श्री राम के मर्यादित आदर्शो से अवगत कराना है ताकि वह इसका अनुसरण कर सामाजिक सौहार्द को और मजबूत कर सके। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन सात अक्टूबर से प्रारंभ होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!