कुंवरगांव(बदायूं)। नाबालिग को धमका कर एक युवक उससे चार माह तक दुष्कर्म करता रहा जब वह गर्भवती हो गई तब परिजनों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बताते हैं कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी वकील पुत्र बशीर नामक युवक ने पड़ोसी नाबालिग लड़की से चार माह पूर्व दुष्कर्म किया था और फिर उसके बाद से वह लड़की को धमका कर चार माह से लगातार दुष्कर्म को अंजाम देता रहा। बताते हैं कि परिजनों के भय से लड़की चुप रही लेकिन जब वह गर्भवती हो गई तब परिजनों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। बताते हैं कि परिजनों ने नाबालिग को विश्वास में लेकर पूछताछ की तब उसने अपने साथ चार माह से हो रहे दुष्कर्म के बारे में बता दिया।
बताते हैं कि नाबालिग के परिजन युवक के परिवार वालो से इसकी शिकायत करने गए तो वह झगड़ा करने पर आमदा हो गए। परिजन नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा वाक्या बताते हुए युवक के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर नाबालिग को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा है। मामला दर्ज होने के बाद से युवक फरार बताया जा रहा है। इस मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन ने कहा कि दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।