उझानी(बदायूं)। पुलिस की लचर कार्य प्रणाली और कानून से बेखौफ चोरों ने गुरूवार को दिन दहाड़े कोतवाली के सामने अस्पताल परिसर स्थित स्वास्थ्य कर्मी के घर चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। चोर स्वास्थ्य कर्मी के घर का ताला तोड़ कर नकदी और सोने का जेवर चोरी कर ले जाने में सफल हो गए। पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
बताते हैं कि अस्पताल में तैनात लैब टैक्नीशियन मनीष गौतम पुत्र लाला गौतम और नीलेश शाक्य पुत्र रामनिवास अस्पताल परिसर में मिले आवास में संयुक्त रूप से रहते हैं। बताते हैं कि दोनों एलटी गुरूवार की सुबह अपने आवास पर ताला लगा कर अस्पताल में अपने काम पर आ गए। बताते हैं कि दोपहर जब मनीष अस्पताल परिरसर में अपने आवास के पास से गुजरे तब आवास के मुख्य दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गए। मनीष ने घर के अंदर जाकर देखा तो पता चला कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ घर के अंदर रखा है और कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा है जिससे मनीष को घर में चोरी की जानकारी हुई। मनीष ने बताया कि चोर अलमारी में रखे 10 हजार रुपया नकद और सोने का लॉकेट चोरी कर अपने साथ ले गए हैं।
कोतवाली के सामने अस्पताल परिसर में दिन दहाड़े हुई चोरी की वारदात की जानकारी जब स्वास्थ्य कर्मियों को हुई तो उनमें ंसनसनी फैल गई और वह मौके पर पहुंच गए। इस बीच मनीष की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताते हैं कि कोतवाली होने के कारण अस्पताल गेट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस लगातार वहां मौजूद रहती है इसके बाबजूद चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गए।