बिसौली (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में चार दिन पहले खेत पर गए एक किसान का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और अपने साथ ले गए। पुलिस ने परिजनों की गुहार लगाने किसान के गायब होने की वारदात को गंभीरता से नही लिया। गुरूवार की सुबह जब किसान को संभल जिले की गुन्नौर पुलिस ने बदमाशों के चुंगल से मुक्त कराया तब उसके अपहरण का मामला सामने आया। किसान के बरामद होने के बाद भी पुलिस ने उसके अपहरण का अभियोग बामुश्किल दर्ज किया। अपरहण की इस वारदात से ग्रामीण अचंलों में सनसनी फैल गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी किसान लक्ष्मीकांत उर्फ गुल्लु पुत्र बाबूराम बीते रविवार की सुबह 10 बजे खेत पर गया था। किसान जब शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने छानबीन करना तो दूर तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा तक दर्ज नहीं किया।
बताते हैं कि गुरुवार सुबह अपहृत किसान सम्भल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाघ की मडिंया स्थित गन्ने की फसल में बंधा हुआ मिला। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने देखा कि एक व्यक्ति खेत में हाथ पैर बंधे हुए पड़ा है। ग्रामीणों को देख बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए। ग्रामीणों ने सकुशल व्यक्ति को बाहर निकाला और उससे पूछताछ की। लक्ष्मीकांत ने बताया कि बदमाशों ने उसे अलग अलग कई स्थानों पर रखा था। बदमाशों ने किसान के साथ जमकर मारपीट जिसमें गंभीर चोटें भी आई हैं। किसान के परिजनों को सूचना दी गई तो परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए।
अपह्त किसान के मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस पर लाहपरवाही का आरोप लगाया और उसके अपहरण का मुकद्दमा दर्ज किए जाने की मांग की। बताते हैं कि इस मामले को लेकर पुलिस और परिजनों में बहस भी हुई जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।