कुंवरगांव (बदायूं,)। थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद खालसा में मारपीट की वारदात में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया जिस पर बड़ी संख्या में पुलिस गांव पहुंच गई और फिर एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर अपनी मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार कराया।
गत 10 नवंबर को गांव निवासी नरेश पुत्र पीतम बाहर से अपने घर आए थे। इस दौरान नरेश का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिससे वह अपनी पत्नी को गालियां देने लगे। बताते हैं कि नरेश के उत्तेजित होने पर उनकी पत्नी ने नरेश को एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगा दी। बताते हैं कि पड़ोसी रामवीर , रामभरोसे, हरिगोविंद, रेवाराम को शक हुआ कि नरेश उन्हें गालियां दे रहा है। इसी गलत फहमी में नामजदों ने घर में घुसकर नरेश को कमरे से निकालकर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से जमकर मारा पीटा जिसमें नरेश के सिर में गहरी चोट लगने पर खून ज्यादा वह गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताते हैं घायल नरेश को परिजन अस्पताल ले गए जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। उधर पुलिस ने मारपीट में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी का शांतिभंग में चालान कर पल्ला झाड़ लिया था जबकि परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे लेकिन पुलिस किसी छुटभईया नेता के कहने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से बचती रही।
बताते हैं कि ग्रामीण ने बुधवार की शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा ग्रामीण का पोस्टमार्टम कराया और शाव परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार को ग्रामीण का शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया शाम तक पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीण के शव की अंतिम संस्कार की तैयारी चलती रही । परिवार वालों के मुताबिक पुलिस ने 24 घंटे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे परिवार वाले खुश नहीं हैं । परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस न तो उन्हें कोई कार्यवाही की जानकारी दे रही है और न ही मुकदमे की कापी दी है पुलिस पर आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया है। मृतक के चचेरे भाई फूलसिंह का कहना है कि अगर पुलिस ठीक प्रकार कार्यवाही नही करेगी तो डीएम से मिलेंगे और जरुरत पड़ी तो कोर्ट की भी शरण लेंगे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।