जनपद बदायूं

पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करने के आग्रह पर भड़का दरोगा, दी पराविधिक स्वयं सेवक को गालियां

बदायूं। थाना सिविल लाइन में विधिक प्राधिकरण द्वारा तैनात किये गये पराविधिक स्वयं सेवक से दारोगा ने अभद्र व्यवहार करते हुए भद्दी गालियां दी। बात सिर्फ इतननी सी थी कि थाने पहुंचे एक पीड़ित की रिपोर्ट लिखने की सिफारिश पराविधिक स्वयं सेवक ने दरोगा से की थी लेकिन वर्दी को सर्वोपरि मानने वाले दरोगा भड़क उठे और वह कानून भूल गए। पीड़ित स्वयं सेवक ने इसकी सूचना विधिक प्राधिकरण को लिखित रूप से दी तब विधिक सचिव ने दारोगा को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही चेतावनी दी है कि साक्षय सहित जबाव नही मिला तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात रहे कि प्रदेश भर के सभी जिलो के थानों में विधिक प्राधिकरण सचिव द्वारा पराविधिक स्वयं सेवक नामित किये हैं। इसी क्रम में जनपद के थाना सिविल लाइन में विधिक प्राधिकरण सचिव द्वारा ओमसरन नाम के व्यक्ति लगाया है। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को राजेश शर्मा नाम का एक व्यक्ति थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराने आया था। उक्त व्यक्ति द्वारा डयूटी पर तैनात दारोगा उरेंद्र कुमार पाल द्वारा उस व्यक्ति थाने से भगा दिया गया। जिसकी जानकारी होने पर पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा दारोगा से उसकी तहरीर लिए जाने का अनुरोध किया लेकिन दारोगा उरेंद्र कुमार पाल ने पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा उक्त व्यक्ति की पैरवी करने पर खफा हो गये और उन्होंने पराविधिक स्वयं सेवक के साथ अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं उन्हें दारोगा द्वारा गंदी गालियां भी दी गईं। दारोगा द्वारा किये गये बर्ताव की जानकारी स्वयं सेवक ने विधिक सचिव प्राधिकरण को अवगत कराया। इस पर सचिव ने दारोगा को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही चेतावनी दी है कि साक्ष्य सहित उनके द्वारा नोटिस का जबाव नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर दी जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!