अपराधजनपद बदायूं

राजफाशः दुष्कर्म में विफल रहने पर की गई थी दो महिलाओं की हत्या, कोल्डस्टोरेंज मालिक ने ठिकाने लगवाए थे शव

Up Namaste

पुलिस ने कोल्डस्टोरेज मालिक समेत सात को किया गिरफ्तार

बदायूं। जनपद के थाना उसहैत क्षेत्र में छह दिन पूर्व मिले दो महिलाओं के शवों की शिनाख्त के बाद बदायूं पुलिस ने दोहरें हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्या करने वाले तीन आरोपियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। हत्यारों ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विफल रहने पर दोनों की हत्या कर शवों को टैंक में डाल दिया जबकि कोल्डस्टोरेज मालिक ने अपने नौकरों से शवों को ठिकाने लगवाया था।

एसएसपी डा. ओपी सिंह ने पत्रकार वार्ता में बदायूं के इस सनसनीखेज दोहरें हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि उसहैत थाना क्षेत्र के गांव बची के समीप सड़क किनारे गत चार जुलाई को दो महिलाओं के चेहरें जले शव बरामद हुए थे जिनकी शिनाख्त दूसरे दिन मुन्नी पत्नी शाकिर मौहल्ला शाहबाजपुर और दूसरी महिला रूखसाना पत्नी बबलू निवासी खेड़ा बुजुर्ग के रूप में परिजनों ने की। एसएसपी ने बताया कि दोनों महिलाओं की हत्या के खुलासे को पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाई गई जिसने कई संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की और घटना का राजफाश कर दिया। एसएसपी श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मुन्नी और रूखसाना की हत्या इब्ले हसन उर्फ भर्रा, अजय शर्मा उर्फ अवधेश और मुकेशपाल ने की थी। तीनों शहर के राम कोल्डस्टोरेज में काम करते है।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मुन्नी नामक महिला के इब्ले हसन से सम्बंध थे और भर्रा ने ही आलू बीनने के बाहने तीन जुलाई को मुन्नी को कोल्डस्टोरेज में बुलाया था। आरोपियों ने बताया किया मुन्नी के साथ रूखसाना नामक महिला भी साथ आ गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम तीनों ने कोल्डस्टोरेज के चैम्बर में तीनों ने रूखसाना के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया मगर वह चीखने चिल्लाने लगी जिस पर तीनों ने उसका गला घोंट कर मार डाला। रूखसाना को मरते देख मुन्नी ने चिल्लाना शुरू कर दिया है कि वह इस वारदात को सभी को बताएंगी जिस पर तीनों ंने उसे पकड़ लिया और उसके साथ भी दुष्कर्म का प्रयास किया मगर विफल रहने पर उसकी हत्या कर दी और दोनों महिलाओं के शव कोल्ड के टैंक में डाल दिए।

एसएसपी ने बताया कि दूसरे दिन जब राम कोल्डस्टोरेज का मालिक मयूर गुप्ता कोल्ड पहुंचा तब अन्य कर्मियों ने उसे टैंक में महिलाओं की लाशों के बारे में बताया लेकिन उसने पुलिस को सूचना देने के बजाय दोनों शवों को रामरतन उर्फ रतनपाल, पप्पू उर्फ रामवीर यादव से कार में रखवा कर उसहैत क्षेत्र में फिकवा दिए। पुलिस ने इस हत्याकांड में कोल्डस्टोरेज मालिक मयूर गुप्ता समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त रस्सी, दोनों के दुपटटें, पन्नी और कार को बरामद कर लिया है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 15 हजार रुपया इनाम की घोषणा की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!