उझानीजनपद बदायूं

सड़क हादसाः खाना देने जा रहे साईकिल सवार अधेड़ को ईको ने रौंदा, मौत

उझानी(बदायूं)। बरेली-मथुरा हाइवे पर रविवार की सुबह गांव बुटला बोर्ड के समीप साईकिल से अपने बेटे को खाना देने जा रहे एक अधेड़ को तेज गति की ईको कार ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने वाली कार को चालक भगा ले जाने में सफल रहा। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। हादसे से मृतक के परिजनों मंे कोहराम मच गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मुराबन (अण्डुआ) नगला निवासी 50 वर्षीय नेमसिंह पुत्र रामचंद्र का बेटा अभिषेक बुटला स्थित मैंथा फैेक्ट्री में काम करता है। रविवार की सुबह लगभग दस बजे नेमसिंह अपने बेटे को खाना देने के लिए उसकी फैक्ट्री जा रहा था। बताते हैं कि बरेली-मथुरा हाइवे के गांव बुटला बोर्ड के समीप नेमसिंह पहुंचा ही था कि कछला की ओर से आ रही तेज गति की ईको कार ने उसे मय साईकिल के रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने कार को पकड़ने का प्रयास मगर चालक कार को भगा ले गया।

बताते हैं कि कुछ ग्रामीणों ने नेमसिंह की शिनाख्त कर उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी जिस पर उसके परिजन रोते-विलखते मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। बताते हैं कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें मंे लेकर उसे पीएम को भेज दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस को कार का नम्बर बताया है जिस पर पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!