सहसवान

डिवाडर पर चली रोडवेज बस, हादसा टला, बाल-बाल बचे यात्री

सहसवान,(बदायूं)। बदायूं मेरठ राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रविवार सुबह लगभग छह बजे बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से बदायूं जा रही थी इसी दौरान सहसवान में चार नंबर पर रोडवेज बस के आगे अचानक गाय के आ जाने से चालक बृजेश कुमार ने गाय को बचाने प्रयास किया इसी दौरान बस डिवाइडर पर जा चढ़ी और बस क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस में लगभग 2 दर्जन यात्री सवार थे जिन को मामूली चोटें आई। बाल-बाल यात्रियों ने ईश्वर का आभार जताया और दूसरी बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए

Leave a Reply

error: Content is protected !!